महिला हेल्प डेस्क से पीड़िताओं को मिलेगी सहूलियत

थाने पर आने वाली पीड़िताओं के सहयोग के लिए महिला डेस्क स्थापित हुआ है। मंगलवार को हेल्प डेस्क के उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने महिला सिपाहियों से फीता कटवाकर शुभारंभ किया। एसपी ने कहा कि जिले में सात थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना किया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 05:18 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 05:18 PM (IST)
महिला हेल्प डेस्क से पीड़िताओं को मिलेगी सहूलियत
महिला हेल्प डेस्क से पीड़िताओं को मिलेगी सहूलियत

जागरण संवाददाता, सुरियावां (भदोही) : थाने पर आने वाली पीड़िताओं के सहयोग के लिए महिला डेस्क स्थापित हुआ है। मंगलवार को हेल्प डेस्क के उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने महिला सिपाहियों से फीता कटवाकर शुभारंभ किया। एसपी ने कहा कि जिले में सात थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना किया जा चुका है। बताया कि थाने पर आने वाली पीड़िता हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों से खुलकर अपना दर्द सुना सकतीं हैं, जिससे उनको न्याय मिलने में सहूलियत मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने जब्त वाहनों व रखरखाव के संबंध में जानकारी लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया। अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीओ प्रयांक जैन, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, अजय कुमार मिश्रा, शशि कुमार पांडेय, अतुल कुमार व संतोष कुमार मिश्र आदि थे।

chat bot
आपका साथी