सुमंगला के प्रचार को निकली वैन

महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकली वैन को गुरुवार को रवाना किया गया। कलेक्ट्रेट से जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:52 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:16 AM (IST)
सुमंगला के प्रचार को निकली वैन
सुमंगला के प्रचार को निकली वैन

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकली वैन को गुरुवार को रवाना किया गया। कलेक्ट्रेट से जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया।

बताया कि बेटियों को जन्म से लेकर पढ़ाई तक के दौरान किसी तरह की दिक्कत न आए, शासन ने सुमंगला योजना की शुरुआत की है। इसके तहत छह चरणों में कुल 15 हजार रुपये बालिकाओं को दिया जाना है। उन्होंने योजना को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। जिससे लोग इससे लाभान्वित हो सकें। अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा सहित समाज कल्याण अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी