स्वास्थ्य कर्मियों की बनी टीम, तीन से चलेगा महाअभियान

वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 23 टीम गठित की गई है। नगर सहित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:15 PM (IST)
स्वास्थ्य कर्मियों की बनी टीम, तीन से चलेगा महाअभियान
स्वास्थ्य कर्मियों की बनी टीम, तीन से चलेगा महाअभियान

जासं, भदोही : वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 23 टीम गठित की गई है। नगर सहित ब्लाक क्षेत्रों 23 स्थानों पर एक ही दिन कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वैक्सीनेशन के लिए शनिवार को स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके इसके लिए सभासदों, ग्रामप्रधानों व क्षेत्र के सम्मानित लोगों से सहयोग की अपेक्षा की गई। आनलाइन पंजीकरण कराने वाले किसी भी कैंप में जाकर टीका लगवा सकते हैं। इस बार निर्धारित केंद्र पर जाने की बंदिश नहीं होगी।सीएचसी से चिकित्सा अधीक्षक डा.बीके सिंह ने बताया कि सीएचसी व पीएचसी पर रूटीन के अनुसार वैक्सीनेशन किया जा रहा है। तीन अगस्त को महाअभियान के लिए टीमों का गठन कर आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। बताया कि ब्लाक क्षेत्र के समस्त पीएचसी के साथ शहर के तीन मदरसों में कैंप लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी