बीस केंद्रों पर आज लगेगा वैक्सीनेशन कैंप

जासं भदोही कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान के तीसरे चरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। गु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 04:32 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 04:32 PM (IST)
बीस केंद्रों पर आज लगेगा वैक्सीनेशन कैंप
बीस केंद्रों पर आज लगेगा वैक्सीनेशन कैंप

जासं, भदोही : कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान के तीसरे चरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार को भदोही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधीक्षक डा. बीके सिंह की उपस्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। सबकी ड्यूटी चार्ट तैयार कर उन्हें अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचने को कहा गया है। चिकित्सा अधीक्षक डा. सिंह ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करने का प्रयास किया जाना चाहिए। बताया कि भदोही शहर स्थित मदरसा प्राइमरी इस्लाह पंचभैया, निजामपुर स्थित नोबल नर्सरी स्कूल व सरैयां स्थित प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगाया जाएगा। नईबाजार में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर कैंप लगेगा। इसके अलावा सीएचसी, पीएचसी व एडिशनल पीएचसी सहित पल्हैया प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगाया जाएगा। ब्लाक प्रतिरक्षण अधिकारी अरविद कुमार ने बताया कि भदोही ब्लाक में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

----------------------------------

-भाकपा का तहसील पर धरना एक सितंबर को

जासं, भदोही : वामपंथी दलों के आह्वान पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल द्वारा महंगाई, भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों को लेकर एक सितंबर को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। गुरुवार को तहसील पहुंचते पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने इस आशय का प्रार्थना पत्र एसडीएम को सौंपा। जिला मंत्री भूलाल पाल ने बताया कि सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में इजहार खां, जगन्नाथ मौर्या, रामजीत यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी