सीवर सफाई को करें मशीन का प्रयोग, कर्मियों को न उतारें

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य छाया देवी ने कहा कि स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:51 PM (IST)
सीवर सफाई को करें मशीन का प्रयोग, कर्मियों को न उतारें
सीवर सफाई को करें मशीन का प्रयोग, कर्मियों को न उतारें

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य छाया देवी ने कहा कि सीवर में मशीन का उपयोग किया जाना चाहिए। किसी भी दशा में सफाई कर्मियों को सीवर में उतरने के लिए विवश न करें। इसकी शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। नियमित और संविदा कर्मियों का वेतन समय से भुगतान होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित गेस्ट हाउस में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में सफाई आयोग की सदस्य ने बताया कि नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद में तैनात सफाई कर्मियों का वेतन समय से देने का निर्देश दिया गया है। सफाई कर्मियों ने ईपीएफ की जानकारी और वर्दी न देने पर अधिशासी अधिकारी ज्ञानपुर की जमकर क्लास लगाई। कहा कि संविदा कर्मियों को हर हाल में महीने में चार दिन का अवकाश दी जाए। ईपीएफ की कटौती की जानकारी निश्चित रूप से कर्मियों के दी जाए। हिदायत दी कि किसी भी दशा में सफाई कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं होनी चाहिए। सर्दियों के समय महिला सफाई कर्मचारियों को स्वेटर तथा पुरुष कर्मचारियों को गरम कपड़ा देने का निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिया। कहा कि दैनिक कर्मचारियों की वार्डों में ड्यूटी, वेतन, एरियर, साप्ताहिक छुट्टी सहित अन्य समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। कहा कि आउटसोर्सिंग, संविदा, सफाई कर्मियों के मानदेय से नियमानुसार ईपीएफ एवं ईएसआई की कटौती की जाए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं से अवगत हुईं। कहा कि जीवन अमूल्य है, हमें अपना कार्य कर्तव्यनिष्ठा के साथ करना चाहिए। जीवन की सुरक्षा के लिए सफाई अत्यंत आवश्यक है। सफाई कर्मी पद के अभ्यर्थी दिव्या पाठक ने नियुक्ति संबंधित शिकायत दर्ज कराई। सदस्य ने नियुक्ति के संबंध में मुख्यमंत्री से बात करने का भरोसा दिलाया।

chat bot
आपका साथी