यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, झूमे विद्यार्थी

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार एक साथ घोषित कर दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बगैर परीक्षा मूल्यांकन के आधार घोषित किए गए परिणाम में जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 98 फीसद छात्र-छात्राओं के हाथ सफलता लगी है। परीक्षा परिणाम आते ही उत्कृष्ट अंकों से सफल छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। उनके घरों में जश्न सा माहौल कायम रहा। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां साझा की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 12:07 AM (IST)
यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, झूमे विद्यार्थी
यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, झूमे विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार एक साथ घोषित कर दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बगैर परीक्षा मूल्यांकन के आधार घोषित किए गए परिणाम में जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 98 फीसद छात्र-छात्राओं के हाथ सफलता लगी है। परीक्षा परिणाम आते ही उत्कृष्ट अंकों से सफल छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। उनके घरों में जश्न सा माहौल कायम रहा। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां साझा की।

परीक्षा परिणाम को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं से लेकर उनके अभिभावक तक बेचैन थे। हालांकि इस बार परिणाम परिणाम के बजाय लोगों में इस बात की चिचा बनी थी कि उनके बच्चे-बच्चियों को कितने फीसद अंक हासिल हुआ। छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावक तक पूर्वाह्न से ही जगह-जगह स्थित साइबर कैफे जुटने लगे थे तो खुद मोबाइल नेटवर्क के जरिए परिणाम हासिल करने की कोशिश में लगे थे। जैसे ही परिणाम सामने आया सफल छात्र-छात्राओं के खुशी की ठिकाना नहीं रह गया।

---------

इंटरमीडिएट में पंजीकृत परीक्षार्थी

- बालक - बालिका- कुल

- 13565- 11919- 25484

---------

हाईस्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थी

- बालक बालिका कुल

-15085- 13355 - 28440

chat bot
आपका साथी