अनियंत्रित ट्रेलर भिडा पेड़ से, बाइक सवार घायल

जासं भदोही भदोही-चौरी मार्ग स्थित रेवड़ापरसपुर के पास शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रेलर नीम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:09 PM (IST)
अनियंत्रित ट्रेलर भिडा पेड़ से, बाइक सवार घायल
अनियंत्रित ट्रेलर भिडा पेड़ से, बाइक सवार घायल

जासं, भदोही : भदोही-चौरी मार्ग स्थित रेवड़ापरसपुर के पास शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रेलर नीम के पेड़ से जा भिडा। पेड़ की डाल टूटने से एक बाइक सवार घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने चालक को जमकर फटकार लगाई। हालांकि बाद में उसे उसे छोड़ दिया गया। चौरी थानाक्षेत्र के लठियां गांव निवासी महेंद्र तिवारी ने बताया वह बाइक से शहर की ओर आ रहे थे। इस बीच पीछे आ रहा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर दाहिनी तरफ नीम के पेड़ से भिड़ गया। पेड की डाल उनके ऊपर आ गिरी। इससे अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने चालक को पकड पर खरी खोटी सुनाई। बताया कि गलती मानते हुए चालक उपचार का खर्च देने के लिए तैयार था लेकिन उन्होंने संभाल कर गाड़ी चलाने की हिदायत देते हुए जाने दिया।

----------------------

ठुकराया जिला संयोजक का पद

जासं, भदोही : भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश गांधी ने पार्टी पर वैश्य समाज की अनदेखी का आरोप लगाते हुए व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक का पद ठुकरा दिया। उन्होंने जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव को पत्र भेजकर अपने निर्णय से अवगत कराते हुए कहा कि वे तीन दशक से पार्टी से जुड़े हैं। विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने पार्टी सेवा की है। ऐसे में उन्हें पद की लालसा नहीं है बल्कि नए लोगों को अवसर मिलना चाहिए। इस संबंध में उनके द्वारा जारी वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों पर वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वैश्य समाज की अनदेखी बरदाश्त के बाहर हो गई है।

chat bot
आपका साथी