लावारिस महिला के शव की नहीं हो सकी शिनाख्त

जासं भदोही शहर के मदारीपुर रेलवे लाइन के पास चार दिन पहले मिली महिला की शिनाख्त नह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:29 PM (IST)
लावारिस महिला के शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
लावारिस महिला के शव की नहीं हो सकी शिनाख्त

जासं, भदोही : शहर के मदारीपुर रेलवे लाइन के पास चार दिन पहले मिली महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे रख कर इंतजार करने के बाद मंगलवार को लोगों के सहयोग से पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस का कहना है कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शिनाख्त के लिए सहयोग मांगा गया था लेकिन उसका कोई वारिस सामने नहीं आया। शनिवार को मदारीपुर रेलवे लाइन स्थित पुराने ट्यूबवेल के पास महिला अचेत अवस्था में देखी गई थी। जमुंद निवासी मुन्ना खां ने डायल 112 को सूचना दी थी। डायल 112 पुलिस की पहल पर उसे राजकीय अस्पताल एमबीएस में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान रविवार को अस्पताल के महिला की मौत हो गई थी। इस दौरान शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। नियमानुसार 72 घंटा पूरा होने के बाद मंगलवार को शव का रामपुर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि महिला का कोई वारिस सामने नहीं आया। ऐसे में पुलिस को अंतिम संस्कार कराना पड़ा।

chat bot
आपका साथी