तालाब व सरकारी भूमि पर बेरोकटोक हो रहा अतिक्रमण

जागरण संवाददाता खमरिया (भदोही) नगर पंचायत खमरिया में तालाब व अन्य सरकारी भूमि पर बेरोक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:22 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:22 PM (IST)
तालाब व सरकारी भूमि पर बेरोकटोक हो रहा अतिक्रमण
तालाब व सरकारी भूमि पर बेरोकटोक हो रहा अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, खमरिया (भदोही) : नगर पंचायत खमरिया में तालाब व अन्य सरकारी भूमि पर बेरोकटोक अतिक्रमण किया जा रहा है। इसके बाद भी न तो नगर पंचायत प्रशासन की ओर से कोई रोक-टोक की जा रही है न ही तहसील प्रशासन ध्यान दे रहा है।

नगर पंचायत खमरिया के वार्ड संख्या सात बगीचा मोहल्ला में स्थित तालाब पर मिट्टी पाटकर अतिक्रमण कर लिया गया है। पिछले दिनों तत्कालीन उप जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश यादव की ओर से तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की कोशिश की गई थी, लेकिन कुछ ही दिन बाद उनका स्थानांतरण हो जाने के कारण मामला लटककर रह गया है। इसके साथ ही आस-पास के लोग घरों से निकलने वाली गंदगी को भी तालाब में ही फेंका जा रहा है। इससे तालाब धीरे-धीरे पटता जा रहा है। उधर गंदगी के चलते मच्छरों की भरमार हो जाने व और उठ रहे दुर्गंध से संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता है। नागरिकों का आरोप है कि अवगत कराने के बाद तालाब को न तो अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। न ही साफ-सफाई की ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है। तालाब के किनारे ब्लीचिग आदि का भी छिड़काव नहीं किया जा रहा है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से अभियान चलाकर तालाब व अन्य सार्वजनिक भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी