दो विकेट झटक शिवम ने आसान की आरसीबी की जीत

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के टी-20 क्रिकेट मैच श्रृंख

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:38 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:06 AM (IST)
दो विकेट झटक शिवम ने आसान की आरसीबी की जीत
दो विकेट झटक शिवम ने आसान की आरसीबी की जीत

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के टी-20 क्रिकेट मैच श्रृंखला के सोमवार को रायल चैलेंजर बंगलुरू व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में जिले के मानिकपुर निवासी खिलाड़ी शिवम दुबे की बल्लेबाजी देखने को टीवी स्क्रीन पर निगाहें जमी रही। जैसे ही वह बैटिग करने उतरे लोगों ने तालियों से हौसला आफजाई की। हालांकि वह अपेक्षित मात्र सात रन बना सके, लेकिन दो विकेट लेकर टीम की जीत को आसान कर दिया। जिसे देख जनपदवासी झूम उठे।

मानिकपुर गांव निवासी शिवम दुबे का राष्ट्रीय टीम में चयन होने की जब पिछले वर्ष घोषणा हुई तो पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई थी। हर कोई यही कह रहा था कि हुनर में वास्तव में दम है, इसलिए शिवम भारतीय टीम में शामिल हुआ है। हालांकि उस समय बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में उसे अपेक्षित सफलता नहीं हासिल हो सकी थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हुए टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में उसे कुछ कर दिखाने का मौका ही नहीं मिल सका। इसके पहले ही टीम को जीत हासिल हो गई। दूसरे मैच में उसे प्रमोट कर ऊपर लाया गया। कप्तान कोहली की निर्णय पर उसने अपने आपको पूरी तरह साबित कर दिखाया। धुंधाधार बल्लेबाजी कर किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच में पहला अर्धशतक ठोकते हुए 54 रनों की शानदार पारी खेल डाली थी। सोमवार को एक बार फिर से फटाफट क्रिकेट की श्रृंखला में प्रदर्शन करने उतरे शिवम बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर सके। गेंदबाजी में दो विकेट हासिल किया। प्रदर्शन पर पिता राजेश दुबे सहित पड़ोसी अशोक दुबे ने कहा कि उम्मीद है कि शिवम अभी और ऊंचाई पर जाएगा। बाला दुबे, उत्तम दुबे, कृष्णा, अभिषेक, विशाल दुबे आदि ने खुशी जाहिर की।

chat bot
आपका साथी