शराब बेचते दो धराए

लॉकडाउन के दौरान एक तरफ खानपान की खरीदारी करना टेढ़ी खीर बना है तो दूसरी ओर शराब की अवैध बिक्री जोर शोर से हो रही है। कुछ दुकानदार देर रात दुकानें खोलकर शराब की बिक्री कर रहे हैं। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को रात 12 बजे मोढ़ बाजार स्थित एक दुकान पर छापेमारी कर दो लोगों को शराब बेचते गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Apr 2020 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2020 05:00 PM (IST)
शराब बेचते दो धराए
शराब बेचते दो धराए

जासं, भदोही : लॉकडाउन के बाद एक ओर जहां खाद्य पदार्थ की दुकानों पर खरीदारी करना मुश्किल है वहीं शराब की बिक्री जोर-शोर से जारी है। दुकानदार रात दुकानें खोलकर बिक्री कर रहे हैं। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने गुरुवार रात मोढ़ बाजार स्थित एक दुकान पर छापेमारी कर दो लोगों को शराब बेचते गिरफ्तार किया। उनके पास से 16 शीशी देशी शराब बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन, महामारी एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मोढ़ बाजार में देर रात दुकान खोलकर शराब बेचते पाए गए बरदहवां निवासी विमलेश बिद व नरोत्तमपुर निवासी पप्पू चौहान को गिरफ्तार किया गया। टीम के पहुंचने के पहले ही ग्राहक भाग निकले थे। इसी तरह कालीन नगरी में भी स्थित शराब व बीयर की दुकानों पर चोरी-छिपे बिक्री की जा रही है।

chat bot
आपका साथी