गड्ढे में तब्दील हो गई 199 करोड़ की सड़क

जासं औराई (भदोही) दुद्धी- लुंबनी मार्ग गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। 199 करोड़ की सड़क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:54 PM (IST)
गड्ढे में तब्दील हो गई 199 करोड़ की सड़क
गड्ढे में तब्दील हो गई 199 करोड़ की सड़क

जासं, औराई (भदोही): दुद्धी- लुंबनी मार्ग गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। 199 करोड़ की सड़क पर गड्ढों का साम्राज्य हो गया है। बगैर बारिश ही जगह-जगह पानी भरने से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है तो वाहन भी समय से पहले ही जर्जर हो जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी इसको लेकर अंजान बने हुए हैं।

औराई- भदोही वाया जौनपुर मार्ग निर्माण के लिए शासन से 199 करोड़ रुपये जारी किया गया था। मीरजापुर सीमा तक भदोही लोक निर्माण विभाग जबकि टेढ़वा से मीरजापुर तक लोक निर्माण विभाग मीरजापुर ने काम कराया था। दो साल से अधिक समय तक सड़क का निर्माण चलता रहा लेकिन समय से पहले ही जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। क्षेत्र के रवींद्र विश्वकर्मा ने कहा कि बगैर पानी ही सड़क पर जगह-जगह पानी भर गया है। गड्ढे पूरी तरह जानलेवा साबित हो रहे हैं। छोटे और बड़े वाहनों के आवागमन से सड़क और ध्वस्त हो जा रही है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस मार्ग को अब राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिल गया है। प्राधिकरण की ओर से इसका निर्माण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी