स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

जासं भदोही अग्निशमन स्मृति दिवस के अवसर पर बुधवार को मूसीलाटपुर स्थित अग्निशमन केंद्र पर क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:38 PM (IST)
स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

जासं, भदोही : अग्निशमन स्मृति दिवस के अवसर पर बुधवार को मूसीलाटपुर स्थित अग्निशमन केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 14 अप्रैल वर्ष 1944 में मुंबई के बंदरगाह पर हुए भीषण अग्निकांड में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अग्निशमन अधिकारी ओमप्रकाश माथुर ने बताया कि वर्ष 1944 में मुंबई के बंदरगाह फोर्ट स्टीकेन नामक माल वाहक जहाज में हुए भीषण अग्निकांड के दौरान आग बुझाने के प्रयास में 66 अग्निशमन जवानों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। बताया कि तभी से 14 अप्रैल को अग्निशमन स्मृति दिवस मनाया जाता है। बुधवार को सुबह आठ बजे भदोही के मूंसीलाटपुर व औराई स्थित अग्निशमन केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद हुए जवानों को याद किया गया। उन्हें सलामी दी गई साथ ही अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति संकल्प लिया गया। जवानों को अग्निकांड के शहीदों से सबक लेने व अपनी जिम्मेदारियों के प्रति ईमानदारी बरतने पर बल दिया। इस मौके पर अग्निशमन अधिकारी द्वितीय नरेश राम, लीडिग फायर मैन कमलेश कुमार सिंह, दीवाकर मौर्या, सुशील कुमार यादव, अशोक यादव, फायरमैन रत्नेश सिंह, विवेक कुमार राकेश कुमार, ज्ञान सिंह सहित अग्निशमन कर्मचारी थे।

chat bot
आपका साथी