शहीद जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि

स्मृति दिवस एसपी ने पुलिस लाइन में स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की मातृभूमि के लिए दस जवान हो गए थे श्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:24 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:24 PM (IST)
शहीद जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि
शहीद जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि

स्मृति दिवस

एसपी ने पुलिस लाइन में स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की

मातृभूमि के लिए दस जवान हो गए थे शहीद, किया याद

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सलामी दी। इसके साथ ही उपस्थित अन्य अधिकारियों एवं जवानों ने पुष्प अर्पित कर ड्यूटी के दौरान प्राणों की बाजी लगाने वालों को याद किया।

पुलिस स्मरण दिवस पर प्रकाश डालते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भारत- तिब्बत सीमा की सुरक्षा में लगे केंद्रीय रिजर्व पुलिस के 21 वीर जवान 21 अक्टूबर 1959 को हाट- स्प्रिंग में गश्त कर रहे थे। चीनी आक्रमणकारियों से डटकर मुकाबला किया तथा तब तक मुंहतोड़ जवाब देते रहे जब तक सहायता के लिए दूसरा दल नहीं पहुंच गया। इस दौरान दस वीर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा को लेकर अपने प्राणों की बाजी लगा दी। उनकी कर्तव्यनिष्ठा को हम अभी तक स्मृति दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में जवान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी