स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में 15 मरीजों का उपचार

जागरण संवाददाता सुरियावां (भदोही) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां में गुरुवार को राष्ट्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:19 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:19 PM (IST)
स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में 15 मरीजों का उपचार
स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में 15 मरीजों का उपचार

जागरण संवाददाता, सुरियावां (भदोही) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां में गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर में 15 मरीजों का उपचार किया गया। साथ लोगों को मानसिक तनाव को लेकर जागरूक किया गया। बताया गया कि लोगों को हमेशा तनाव ही मानसिक रोग का मुख्य कारण होता है। ऐसे में लोगों को हमेशा तनाव से दूर रहना चाहिए।

जिला पंचायत सदस्य चंद्रभूषण उर्फ पप्पू त्रिपाठी ने शिविर का शुभारंभ किया। कहा कि इस तरह के शिविर से मरीजों को जांच से लेकर उपचार तक की सुविधा पूरी आसानी के साथ मिल जाती है। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. अमरनाथ ने शिविर आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मनोचिकित्सक अभिनव पांडेय व डा. अशोक परासर व डा. शांति आनंद की देख रेख में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बताया गया कि मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है। इसका इलाज भी संभव है। यदि समय से पता चल जाए तो जल्द से जल्द समस्या से छुटकारा मिल जाता है। शिविर में डा. आनंद स्वरूप, रामप्रकाश, ईश्वरचंद्र वर्मा, किरन यादव, प्रेमा देवी, रामशरण, रजनीश आदि थे।

chat bot
आपका साथी