सड़क पर उतरी परिवहन विभाग की टीम, 60 वाहनों का चालान

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय की ओर से चलाए जा र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:04 PM (IST)
सड़क पर उतरी परिवहन विभाग की टीम, 60 वाहनों का चालान
सड़क पर उतरी परिवहन विभाग की टीम, 60 वाहनों का चालान

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को परिवहन विभाग की टीम ने सड़क पर उतरकर जांच की। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर बगैर सीटबेल्ट, हेलमेट आदि के वाहन चलाते मिले 60 लोगों के वाहनों का चालान किया गया।

सहायक संभागीय अधिकारी अरुण कुमार, यात्रीकर अधिकारी शारदा मिश्र के नेतृत्व में निकली टीम ने भदोही के रजपुरा चौराहा, गोपीगंज व औराई बाजार आदि स्थानों पर पहुंचकर जांच की। चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश भी दिया गया। कहा कि नियमों का पालन करके सड़क पर होने वाले तमाम हादसों को रोका जा सकता है। चार पहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट, बाइक सवारों को हेलमेट लगाने पर जोर दिया। कहा कि तीन सवारी चलने, नशा कर वाहन चलाने से परहेज करें।

chat bot
आपका साथी