अगरबत्ती बनाने का मिला प्रशिक्षण

दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में हरियावं स्थित करुणालय में इन दिनों प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार को ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए 15 दिव्यांगों को अगरबत्ती बनाने के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम के आयोजक धावक नायब बिद ने बताया कि अगरबत्ती मोमबत्ती सहित अन्य छोटे मोटे कार्य का प्रशिक्षण लेकर दिव्यांग भी अपनी आजीविका चला सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:56 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:16 AM (IST)
अगरबत्ती बनाने का मिला प्रशिक्षण
अगरबत्ती बनाने का मिला प्रशिक्षण

जासं, भदोही : दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में हरियावं स्थित करुणालय में इन दिनों प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। गुरुवार को ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए 15 दिव्यांगों को अगरबत्ती बनाने के गुर सिखाए गए।

कार्यक्रम के आयोजक धावक नायब बिद ने बताया कि अगरबत्ती, मोमबत्ती सहित अन्य छोटे-छोटे कार्य का प्रशिक्षण लेकर दिव्यांग भी अपनी आजीविका चला सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी और पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। बताया कि अगरबत्ती के विशेषज्ञ संजय कुमार श्रीवास्तव ने विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बृजेश, बीना, रेखा, प्रशांत राय आदि थे।

chat bot
आपका साथी