421 पटरी दुकानदारों को मिलेगा ऋण, सूची फाइनल

लॉकडाउन के दौरान सर्वाधिक प्रभावित पटरी दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना से लाभांवित कराने की तैयारी तेज हो गई है। इस क्रम में सोमवार को पालिका सभागार में बैठक की गई। पालिका के अधिशासी अधिकारी जी लाल ने बताया कि पालिका द्वारा 220 पटरी दुकानदारों को परिचय पत्र बनाकर दे दिया गया है जबकि 211 अन्य दुकानदारों को चिहित कर सूची तैयार की जा रही। बताया कि चिहित पटरी दुकानदारों को पालिका द्वारा परिचय पत्र व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिसके माध्यम से वे ऋण के लिए आनलाइन आवेदन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:50 PM (IST)
421 पटरी दुकानदारों को मिलेगा ऋण, सूची फाइनल
421 पटरी दुकानदारों को मिलेगा ऋण, सूची फाइनल

जासं, भदोही : लॉकडाउन के दौरान सर्वाधिक प्रभावित पटरी दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना से लाभांवित कराने की तैयारी तेज हो गई है। सोमवार को पालिका सभागार में बैठक हुई। अधिशासी अधिकारी जी लाल ने बताया कि पालिका द्वारा 220 पटरी दुकानदारों को परिचय पत्र दिया गया है जबकि 211 अन्य दुकानदारों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। दुकानदारों को पालिका द्वारा परिचय पत्र व प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिससे वे ऋण के लिए आनलाइन आवेदन करेंगे।

पीएम स्वनिधि योजना से आसान किश्तों पर 10 हजार ऋण दे रहा है। जनपद के अग्रणी बैंक यूबीआई के मुख्य प्रबंधक, पीओ डूडा व व्यापार मंडल अध्यक्ष की तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। चेययमैन अशोक जायसवाल ने कहा कि पालिका की टीम दुकानदारों को लाभान्वित करेगी। इस दौरान यूबीआई, डूडा के प्रतिनिधियों के साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश उमर वेश्य, जेई प्रदीप यादव, राधा देवी, मंदाकिनी देवी व गिरधारी जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी