योग के आगे पूरा विश्व नतमस्तक

जासं भदोही सातवें विश्व योग दिवस के अवसर पर सोमवार को शहर के दो स्थानों पर योग महोत्सव क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:23 PM (IST)
योग के आगे पूरा विश्व नतमस्तक
योग के आगे पूरा विश्व नतमस्तक

जासं, भदोही: सातवें विश्व योग दिवस के अवसर पर सोमवार को शहर के दो स्थानों पर योग महोत्सव का आयोजन किया गया। पतंजलि परिवार हनुमान बाग मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया तो योग संजीवन ट्रस्ट ने रामलीला मैदान को योगमय बनाया। पतंजलि के योग महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

जिला प्रभारी सुरेश कुमार मौर्य ने मकरासन, भुजंगासन तो महिला प्रभारी स्नेहलता श्रीवास्तव ने कपालभाति, अनुलोम-विलोम के बाद सत्र का समापन किया। राज्य प्रभारी संदेश योगी ने उपस्थित योग साधकों को धन्यवाद देते हुए योग को नित्य के अभ्यास में शामिल करने का शपथ दिलाया। इस अवसर पर राजन मौर्य, दीपक यादव, आरती सिंह, बबीता चौरसिया, डा. रामलाल, राजसरोज आदि उपस्थित थे। रामलीला मैदान में आयोजित योग महोत्सव का शुभारंभ विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी व पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। योगाचार्य विजय श्रीवास्तव ने योगाभ्यास कराया। इस मौके पर विनीत बरनवाल, दिलीप गुप्ता, जगदीश जायसवाल, तरुण शुक्ला आदि थे।

chat bot
आपका साथी