आज मनेगा नबी के यौमे पैदाइश का जश्न

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब (सल्ल.) की यौमे पैदाइश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:17 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:17 PM (IST)
आज मनेगा नबी के यौमे पैदाइश का जश्न
आज मनेगा नबी के यौमे पैदाइश का जश्न

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब (सल्ल.) की यौमे पैदाइश (ईद मिलादुन्नबी-बारावफात) का जश्न मंगलवार को पूरे जिले में अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के ²ष्टिगत जारी कोविड गाइडलाइंस के पालन में इस बार जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाएगा लेकिन पूर्व संध्या पर सोमवार को लोग अन्य धार्मिक आयोजन की तैयारी करने में लगे रहे। उधर, मस्जिदों व इबादतगाह से लेकर लोगों के घर मकान तक सजे रहे तो हर ओर खुशी व उल्लास का आलम कायम रहा।

यूं तो इस्लामी कैलेंडर के रबीउल अव्वल का पाक माह शुरू होते ही रसूल के यौमे पैदाइश का जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो गई थी। मुस्लिम बहुल इलाकों में जहां सब्ज परचम लहराने लगे थे। मस्जिदें व अन्य इबादतगाह सज गए तो नबी की शान में तकरीर आदि के आयोजन शुरू हो गए थे। जबकि पूर्व संध्या पर ज्ञानपुर सहित गोपीगंज, भदोही, घोसियां, सुरियावां सहित अन्य नगर व बाजारों सहित ग्रामीण क्षेत्रों तक में जश्न मनाने की तैयारी पूरी की गई।

--------

जामा मस्जिद पर होगी परचम कुशाई

लालानगर (भदोही) : कोविड गाइडलाइंस के पालन में इस बार गोपीगंज नगर में जुलूस नहीं निकाला जाएगा। राजमार्ग पर स्थित जामा मस्जिद सहित गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों पर परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिद व इबादतगाहों को रंग-बिरंगे आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया है तो सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा से लेकर या मुस्तफा के नारे बुलंद होते रहे।

chat bot
आपका साथी