अधिकारियों को कराया गया दायित्वबोध

जासं,ज्ञानपुर(भदोही): जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 12:21 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 12:21 AM (IST)
अधिकारियों को कराया गया दायित्वबोध
अधिकारियों को कराया गया दायित्वबोध

जासं,ज्ञानपुर(भदोही): जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने मंगलवार को अधिकारियों संग बैठक कर अधिकारियों को दायित्वबोध कराया। कहा की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराना हर अधिकारी का पहला उद्देश्य होना चाहिए।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों के संग हुई बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान हर गतिविधि पर सतर्क रहें और कोई भी गड़बड़ी मिलने पर छापामारी कर कार्रवाई करें। उन्होंने उड़नदस्ता और स्टैटिक्स निगरानी टीम सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की हर टीम नगदी शराब या रिश्वत के वितरण पर नजर रखें और सख्त कार्रवाई करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक डा.संजय कुमार, उप जिलाधिकारी कविता मीना आदि थीं।

chat bot
आपका साथी