शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता क्षम्य नहीं

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:39 PM (IST)
शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता क्षम्य नहीं
शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता क्षम्य नहीं

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही): जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में दूरदराज से आए फरियादियों के समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं उदासीनता क्षम्य नहीं की जाएगी। इस दौरान आए 93 मामलों में से सात का मौके पर निस्तारण कर दिया गया जबकि अन्य मामलों को तीन दिन के अंदर निस्तारित करने को कहा गया।

ज्ञानपुर तहसील में शनिवार को आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है। ग्रामीण अंचलों से आने वाले फरियादियों की समस्या को प्रत्येक दशा में प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाए। चेताया कि अधिकारीगण अपने-अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित रहकर आने वाले जनता के शिकायतों को सुनें। तत्पश्चात उसका निवारण कराएं। यदि जनता की समस्याओं को हल कराने में कोई कठिनाई आती है तो उससे अवगत भी कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की भूमि संबंधी विवादों में राजस्व और पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से जाकर स्थलीय जाचोंपरांत ही कार्रवाई की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी योगेंद्र कुमार, तहसीलदार तनुजा निगम आदि थे।

chat bot
आपका साथी