एडीओ पंचायत व जिला समन्वयकों पर कसा शिकंजा

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों ने वंचित परिवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:41 PM (IST)
एडीओ पंचायत व जिला समन्वयकों पर कसा शिकंजा
एडीओ पंचायत व जिला समन्वयकों पर कसा शिकंजा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों ने वंचित परिवारों को आच्छादित करने के लिए बनवाए जाने वाले व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण को लेकर महकमा गंभीर हो उठा है। इसे लेकर सख्त रूख अख्तियार करने का संकेत दिया गया है। निर्माण में हो रही लेटलतीफी व लापरवाही पर सभी ब्लाकों के सहायक विकास अधिकारी व मिशन के जिला समन्वयकों व अन्य पर शिकंजा कस दिया गया है। सभी को कार्य में पर्याप्त संख्या में राजमिस्त्रियों को लगाकर काम में तेजी न लाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी जारी कर दी गई है।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के ऐसे परिवारों को शौचालय निर्माण कराने के योजना संचालित है जो किसी कारणवश लाभ से वंचित रह गए थे। इसके तहत 12200 परिवारों को व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराने का लक्ष्य तय किया गया है। सभी शौचालयों का निर्माण 31 दिसंबर तक ही प‌रू्ण कराया जाने का निर्देश भी है। जबकि जिले में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति काफी धीमी है। पर्याप्त मात्रा में राजमिस्त्रियों को लगाकर काम न कराए जाने पर मिशन निदेशक की ओर से नाराजगी जाहिर की गई थी। इसे देखते हिए जिला पंचायत राज अधिकारी बालेशधर द्विवेदी ने सभी सहायक विकास अधिकारी, मिशन के जिला समन्वयकों, खंड प्रेरकों को शौचालयों का निर्माण प्राथमिकता पर कराने व निर्मित शौचालयों के फोटोग्राफ को अपलोड कराने का निर्देश दिया है। कहा कि इस कार्य में लापरवाही पर अब कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी।

chat bot
आपका साथी