तालाब में फेंक रहे कूड़ा, जिम्मेदार बने अनभिज्ञ

नगर पंचायत खमरिया के वार्ड संख्या सात बगीचा मोहल्ला में स्थित तालाब में फेंके जा रहे कूड़े से जहां आस-पास के लोगों को परेशानी हो रही है वहीं तालाब का अस्तित्व खतरे में आ गया है। इसके बाद भी जिम्मेदार अनभिज्ञ बने हुए हैं। तालाब की सफाई व जीर्णोद्धार की कोई पहल नहीं हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:46 PM (IST)
तालाब में फेंक रहे कूड़ा, जिम्मेदार बने अनभिज्ञ
तालाब में फेंक रहे कूड़ा, जिम्मेदार बने अनभिज्ञ

जासं, खमरिया (भदोही) : नगर पंचायत खमरिया के वार्ड संख्या सात बगीचा मोहल्ला में स्थित तालाब में फेंके जा रहे कूड़े से जहां आस-पास के लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं तालाब का अस्तित्व खतरे में आ गया है। इसके बाद भी जिम्मेदार अनभिज्ञ बने हुए हैं। तालाब की सफाई व जीर्णोद्धार की कोई पहल नहीं हो रही है।

एक ओर न्यायालय से लेकर शासन-प्रशासन की ओर से तालाबों को मूल स्वरूप में वापस लाने की बात कही जा रही है, वहीं बगीचा मोहल्ला में स्थानीय लोगों द्वारा लगातार कूड़ा फेंककर पाटने की कोशिश की जा रही है। इससे धीरे-धीरे तालाब का दायरा सिमटता जा रहा है। उधर नगर पंचायत अवगत कराने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। नागरिकों ने तालाब की सफाई कराने व कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी