तीन सदस्यीय कमेटी करेगी आरक्षण की जांच

जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं के रिक्त पदो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:32 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:32 PM (IST)
तीन सदस्यीय कमेटी करेगी आरक्षण की जांच
तीन सदस्यीय कमेटी करेगी आरक्षण की जांच

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर चल रही प्रक्रिया में आरक्षण को लेकर उठी शिकायतों की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। मुख्य विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। साथ ही एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया था कि विभागीय स्तर से मात्र अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए गांवों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं के रिक्त पदों पर पूर्व में तय आरक्षण को नियम विरूद्ध तरीके से बदल दिया है। सामान्य वर्ग से सीटों को आरक्षित कर दिया गया तो आरक्षित को सामान्य। ओबीसी का एससी तो एससी का ओबीसी के लिए आरक्षित दिखा दिया गया। इतना ही नहीं, जहां सीटें रिक्त नहीं हैं वहां भी रिक्त दिखाकर लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ ने जांच कमेटी गठित कर उपायुक्त स्वत: रोजगार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

chat bot
आपका साथी