योगा के साथ प्रारंभ हुई तीन दिवसीय भदोही महोत्सव

तीसरे भदोही महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को तड़के योगाभ्यास के साथ हुआ। अभयनपुर मैदान प्रात विधिवत पूजन अर्चन के साथ तीन दिवसीय समारोह का शुभारम्भ किया गया। हर्बल विशेषज्ञ योगाचार्य विजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान प्रथम सत्र की कक्षा में योग के प्रमुख आठ आसनों हस्त प्रसार आसन पर्वत आसन मंडूक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Mar 2020 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 05:59 AM (IST)
योगा के साथ प्रारंभ हुई तीन दिवसीय भदोही महोत्सव
योगा के साथ प्रारंभ हुई तीन दिवसीय भदोही महोत्सव

जासं, भदोही: भदोही महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को तड़के योगाभ्यास के साथ हुआ। अभयनपुर मैदान प्रात: विधिवत पूजन अर्चन के साथ तीन दिवसीय समारोह का शुभारम्भ किया गया। हर्बल विशेषज्ञ योगाचार्य विजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान प्रथम सत्र की कक्षा में योग के प्रमुख आठ आसनों, हस्त प्रसार आसन, पर्वत आसन, मंडूक आसन, बद्धकोण आसन, उत्कट आसन, त्रिकोण आसन, वृक्ष आसन, अ‌र्द्धचंद्र आसन इत्यादि कराए गए। शनिवार को योग कक्षा में देश के ख्याति प्राप्त योगाचार्य बृजेश भी भागीदरी करेंगे। उधर जिला स्टेडियम में क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिटन, मैराथन, एथलेटिक्स, हाकी, कुश्ती, खो खो सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें जनपद सहित आसपास के जिलों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दर्शन कराए। इसी तरह देर शाम अभयनपुर मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार (स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग) रवींद्र जायसवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद प्रतियोगिताओं को और बढ़ावा देने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा इस दिशा में चलाए जा रहे कार्यक्रमों व योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आयोजक कृष्णा मिश्रा, डा. ए.के गुप्ता, प्रमुख कालीन निर्यातक रूपेश बरनवाल, बीना बरनवाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी