तीन हजार दिव्यांगों को सहायक अंग उपकरण का इंतजार

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) विश्व दिव्यांग दिवस तीन दिसंबर को मनाया जाएगा। इसको लेकर ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 04:43 PM (IST)
तीन हजार दिव्यांगों को सहायक अंग उपकरण का इंतजार
तीन हजार दिव्यांगों को सहायक अंग उपकरण का इंतजार

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : विश्व दिव्यांग दिवस तीन दिसंबर को मनाया जाएगा। इसको लेकर विभागीय स्तर से जहां तैयारी शुरू हैं तो अन्य संगठनों की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की गई है। भले ही इस दौरान आयोजित होने वाली गोष्ठियों व अन्य कार्यक्रमों में दिव्यांगों को लेकर तमाम बातें की जाएंगी लेकिन सच्चाई यह है कि किसी भी संगठन की ओर से दिव्यांगों को राहत पहुंचाने की कोई पहल होती नहीं दिख रही है। जबकि आवेदन व चिह्नांकन के बाद तीन हजार से अधिक दिव्यांगों को सहायक अंग उपकरण का इंतजार है तो 25 दिव्यांग आवेदन कर पेंशन की राह तक रहे हैं।

दिव्यांगों को राहत देने के लिए शासन स्तर से दिव्यांग पेंशन योजना संचालित की जा रही है। योजना में प्रति माह 500 रुपये की दर से राहत राशि देने का प्रविधान किया गया है। 14252 दिव्यांगों को पेंशन मुहैया कराई जा रही है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में पेंशन के लिए आवेदन किए 25 दिव्यांगों के आवेदन अभी तक लंबित हैं। इसी तरह गत दिवस एल्मिको कानपुर के सहयोग से लगाए गए तहसीलवार शिविर में चिह्नित 2896 दिव्यांगों को सहायक अंग उपकरण का इंतजार है। वैसे जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उपकरण के लिए चयनित दिव्यांगों को जल्द ही उपकरण का वितरण किया जाएगा। जबकि पेंशन के लिए आए आवेदन पत्रों के सत्यापन का काम चल रहा है। सत्यापन पूरा होते ही पेंशन स्वीकृति कर धनराशि खाते में भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी