अंतरजनपदीय लुटेरा गिरोह के सरगना सहित तीन गिरफ्तार

- प्रयागराज में 10 हजार इनामिया है बदमाश तीन मांगलसूत्र व लाकेट किया बरामद - गोपीगंज कोत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:07 PM (IST)
अंतरजनपदीय लुटेरा गिरोह के सरगना सहित तीन गिरफ्तार
अंतरजनपदीय लुटेरा गिरोह के सरगना सहित तीन गिरफ्तार

- प्रयागराज में 10 हजार इनामिया है बदमाश, तीन मांगलसूत्र व लाकेट किया बरामद

- गोपीगंज कोतवाली के सामने दिया था घटना को अंजाम, पुलिस को मिली सफलता

------------

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : पुलिस ने बुधवार को कठौता मोड़ जीटी रोड से अंतरजनपदीय लुटेरा गिरोह के सरगना सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट का चेन, मंगल सूत्र के अलावा तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गैंग में शामिल एक बदमाश पर पुलिस की ओर से दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।

कोतवाली गोपीगंज में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इधर कई दिनों से लुटेरा गिरोह सक्रिय हो गया था। हाईवे पर महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा था। एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम बनाई गई थी। टीम को सूचना मिली की बदमाश कठौता मोड़ के पास खड़े होकर घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर विपिन कुमार निषाद निवासी मवैया, प्रयागराज, राजेश गौंड निवासी केदारपुर, धीरज जायसवाल निवासी बैदाखास को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि विपिन कुमार निषाद पर प्रयागराज में 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। कड़ाई से पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह एक संगठित गिरोह बनाकर घटना को अंजाम देते हैं। हाईवे पर आने-जाने वाले यात्रियों से आभूषण और नकद रुपये लूट लेते हैं। इसके बाद उसे आपस में बांट कर मौज करते हैं। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। टीम में प्रभारी निरीक्षक अभिनव कुमार वर्मा, उप निरीक्षक संतोष राय, एजाज खान, शिवकुमार यादव, अश्वनी सिंह, प्रशांत पांडेय आदि थे।

chat bot
आपका साथी