अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित तीन बंदी

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को गोपीगंज स्थित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 06:04 AM (IST)
अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित तीन बंदी
अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित तीन बंदी

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को गोपीगंज स्थित बड़ागांव मोड़ के पास से अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो चार पहिया सहित तीन बाइक, फ्रिज, एक सिलेंडर तथा बैट्री बरामद किया गया है। आरोप है कि ग्रामीण अंचलों में मवेशियों को चोरी कर स्लाटर हाउस भेज देते थे। एक आरोपित हत्या के आरोप में सजा भी काट चुका है।

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर कालू सिंह के नेतृत्व में गोपीगंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को जिम्मेदारी सौंपी थी। इलेक्ट्रानिक धरातलीय सूचना के आधार पर गुरुवार को तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें आशु मियां पुत्र ईदू निवासी सरायजगदीश गोपीगंज, एजाज कुरैशी पुत्र अजीमुल्ला कुरेशी निवासी जमुंद थाना भदोही तथा मुन्ना बिद उर्फ भंडारी पुत्र कन्हैयालाल विद निवासी बसही कोइरौना जनपद भदोही शामिल है। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि उनका एक गैंग है जो आसपास के जनपदों वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज व मीरजापुर आदि जनपदों में अपने साथियों से मिलकर घटना को अंजाम देते रहे हैं। चोरी के वाहनों को आसपास के जिलों में सस्ते दामों पर बेच देते हैं। टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्णानंद राय, स्वाट प्रभारी अजय सिंह, कांस्टेबल सचिन झां, सर्वेश राय,नरेंद्र सिंह,तुफैल अहमद, नीरज यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी