तीन दिन गुल रही बिजली, बारिश में छाया अंधेरा

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की दुर्दशा झेल रहे लोगों की दिक्कत दूर नहीं हो रही है। कहीं उपकेंद्र में खराबी बाधक बना तो कहीं ट्रांसफार्मर जलने से गांवों में बिजली गुल हो गई। निर्बाध आपूर्ति के लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से भी कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया। जिससे बारिश के मौसम में कटौती समस्या बहुत बढ़ गई है। सर्रोईं क्षेत्र में गुरुवार से फाल्ट की वजह से ठप पड़ी बिजली शनिवार को बहाल हो पाई। जिससे तीन दिनों तक ग्रामीणों की रात अंधेरे में गुजरी वहीं व्यवसाय भी प्रभावित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jul 2019 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jul 2019 06:28 AM (IST)
तीन दिन गुल रही बिजली, बारिश में छाया अंधेरा
तीन दिन गुल रही बिजली, बारिश में छाया अंधेरा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की दुर्दशा झेल रहे लोगों की दिक्कत दूर नहीं हो रही है। कहीं उपकेंद्र में खराबी बाधक बना, तो कहीं ट्रांसफार्मर जलने से गांवों में बिजली गुल हो गई। निर्बाध आपूर्ति के लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से भी कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया। जिससे बारिश के मौसम में कटौती समस्या बहुत बढ़ गई है। सर्रोईं क्षेत्र में गुरुवार से फाल्ट की वजह से ठप पड़ी बिजली शनिवार को बहाल हो पाई। जिससे तीन दिनों तक ग्रामीणों की रात अंधेरे में गुजरी, वहीं व्यवसाय भी प्रभावित हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि तीन फीडर चालू है। बावजूद इसके केवल एक फीडर से आपूर्ति बारी-बारी से की जा रही है। जिससे लोग कटौती का दंश झेल रहे हैं। अंधेरे की वजह से बारिश के मौसम में लोगों को जहरीले जंतु भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। गांव के लोगों का मोबाइल व इनवर्टर डिस्चार्ज होकर महज शोपीस बने रहे। जिससे एक दूसरे से संचार संपर्क बंद होने से परेशानी झेलनी पड़ी। जानकारी के अनुसार बभनौटी उपकेंद्र पर पीसीबी पैनल ़खराब हो गया था। एसडीओ गोविद प्रसाद ने बताया कि फाल्ट दूर कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। उधर दुर्गागंज के मिश्राइनपुर उपकेंद्र पर तैनात विभागीय कर्मियों की मनमर्जी से निबार्ध बिजली लोगों को नहीं मिल रही है।

chat bot
आपका साथी