सादगी से साथ मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा

जासं भदोही आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुक्रवार को है लेकिन कोविड-19 के चलते इस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:18 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:18 PM (IST)
सादगी से साथ मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा
सादगी से साथ मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा

जासं, भदोही: आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुक्रवार को है लेकिन कोविड-19 के चलते इस बार पर्व को लेकर लोगों में अधिक उत्साह नहीं है। पर्व की पूर्व संध्या पर कहीं प्रतिमा की स्थापना नहीं की गई थी। पूजा समितियों का कहना है कि इस बार दो फिट की मूर्ति स्थापित कर सादगी के साथ पूजन अर्चन किया जाएगा। प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन कर दिया जाएगा। मान्यता के अनुसार कन्या संक्रांति के दिन आदिशिल्पी का जन्म हुआ था। आर्किटेक्ट, बढ़ई, तकनीशियन, मैकेनिक और मूर्तिकार भगवान विश्वकर्मा के प्रति अगाध श्रद्धा रखते हैं। कारखानों, मिलों और कार्यशालाओं में विशेष तरह से पूजा की जाती है। इस साल यह त्योहार शुक्रवार को मनाया जाएगा लेकिन इस बार कोविड के कारण लोगों में अधिक उत्साह नहीं है। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर से मुक्ति मिल चुकी है बावजूद इसके शासन की गाइडलाइन के अनुसार सावधानी बरती जा रही है। शहर के चकइनायत गली लोहराना मोहल्ले में प्रतिमा स्थापित कर धूम धाम से पूजन अर्चन कर पर्व मनाया जाता था। जबकि मर्यादपट्टी व चौरी रोड स्थित अलग अलग प्रतिष्ठानों में प्रतिमाओं की स्थापना की जाती थी लेकिन पूर्व संध्या तक कहीं भी प्रतिमा स्थापित नहीं की गई थी। लोहराना मोहल्ला निवासी दीपू विश्वकर्मा ने बताया कि शुक्रवार को दो फिट की मूर्ति स्थापित कर पूजन अर्चन व प्रसाद वितरण किया जाएगा। कहा कि इस बार पर्व सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।

chat bot
आपका साथी