गांधी जयंती पर गांवों में होगी बैठक, चलेगा स्वच्छता अभियान

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर प्रत्येक ग्रा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:24 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:24 PM (IST)
गांधी जयंती पर गांवों में होगी बैठक, चलेगा स्वच्छता अभियान
गांधी जयंती पर गांवों में होगी बैठक, चलेगा स्वच्छता अभियान

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खुली बैठक होगी। साथ ही स्वच्छता व सैनिटाइजेशन का अभियान चलेगा। जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर निदेशक पंचायती राज के आए पत्र में यह निर्देश जारी किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक डा. सरोज पांडेय ने बताया कि ग्राम पंचायतों में ग्राम स्वराज की स्थापना महात्मा गांधी की सोच के एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। इसे देखते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बैठक कर स्वच्छता, पेयजल, सालिड, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट पर चर्चा की जाएगी। साथ ही ग्रामीणों को सहयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा। गांवों में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का भी अभियान चलाने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी