साफ रहेगा मौसम, तापमान में होगी वृद्धि

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश से आगामी सप्ताह में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:54 PM (IST)
साफ रहेगा मौसम, तापमान में होगी वृद्धि
साफ रहेगा मौसम, तापमान में होगी वृद्धि

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश से आगामी सप्ताह में राहत रहेगी। सप्ताह के ज्यादातर दिनों में मौसम साफ रहेगा और अच्छी बारिश के कोई आसार नहीं है। तापमान में दिन-ब-दिन वृद्धि होगी और वह गर्म और आ‌र्द्र मौसम का कारण बनेंगे। इससे वायुमंडलीय दबाव के अचानक परिवर्तन के कारण आंधी और हल्की बारिश-बौछारी की स्थिति देखी जा सकती है। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में रात का तापमान 28 व दिन का 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में साफ मौसम को देखते हुए किसान भूमि की तैयारी कर जल्द से जल्द सामयिक फसल की बोआई करें। पर्याप्त नमी की स्थिति को देखते हुए किसी भी प्रकार की फसल में सिचाई न करें। जायद की कटी हुई फसल उर्द व मूंग की मड़ाई दानों को तेज धूप में सुखाकर ही भंडारित करें। ज्यादा नमी व तापमान को ध्यान में रखते हुए फसलों में रोग व कीटों की नियमित निगरानी करते रहे। इस समय माइट, जेसिड और हापर जैसे कीट सब्जी फसलों में दिख सकते हैं। जरूरत के अनुरूप दवाओं का प्रयोग व फसल में खरपतवार का नियंत्रण सुनिश्चित करें। जिनकी धान की नर्सरी तैयार है वह रोपाई का कार्य कर सकते हैं। अरहर की बोआई भी इस सप्ताह की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी