कामगारों की उम्मीदों पर मौसम ने फेरा पानी

जासं भदोही मौसम ने कामगारों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। तीन दिन से रुक- रुक हो रही

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:08 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:08 PM (IST)
कामगारों की उम्मीदों पर मौसम ने फेरा पानी
कामगारों की उम्मीदों पर मौसम ने फेरा पानी

जासं, भदोही : मौसम ने कामगारों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। तीन दिन से रुक- रुक हो रही बारिश के कारण कालीनों का आउटडोर कार्य पुन: ठप हो गए। मौसम की बेरूखी से मजदूरों के साथ-साथ कालीन उद्यमियों की चिता बढ़ गई है। आर्डर के माल तैयार कराने व फिनिशिग पैकिग कराने में जुटे निर्यातक भी मौसम को लेकर परेशान हैं। उनका कहना है कि अधिक दिनों तक मौसम खराब रहा तो निर्यात में विलंब हो सकता है।

कोरोना महामारी के चलते मार्च से ही कालीनों का कामकाज प्रभावित है। अप्रैल व मई में जनपद के कई प्रमुख निर्यातकों की मौत से कालीन नगरी दहल उठी थी। इस बीच 90 फीसद कालीन कंपनियों में ताले लग गए थे। मई के तीसरे सप्ताह के बाद संक्रमण दर में कमी आने व हालात में सुधार होने के बाद धीरे-धीरे कालीन कंपनियों के पट खुले। काम काज भी पटरी पर आने लगा था। पहले से पैकिग माल का निर्यात करने के बाद उद्यमी पुराने आर्डर के कालीनों की तेजी के साथ फिनिशिग व पैकिग में कराने में जुटे थे। इस बीच बारिश ने किए कराए पर पानी फेर दिया। मैदानों में पानी लगने के कारण जहां टेढ़ा व लेटेक्सिग का काम बंद हो गया है वहीं धुलाई व रंगाई का कार्य भी बाधित हो गया। कालीन निर्यातक श्याम नारायण यादव का कहना है कि पहले कोरोना की मार से व्यवसाय पर प्रभाव पड़ा अब मौसम ने संकट बढ़ा दिया है। कहा कि आउटडोर कार्य बंद होने से निर्यात पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी