मौसम दिखे साफ, दलहन-तिलहन की पूरी करें बोआई

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) समय से दस्तक दिए मानसून के साथ जून में हुई अच्छी बारिश क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 08:10 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 08:10 PM (IST)
मौसम दिखे साफ, दलहन-तिलहन की पूरी करें बोआई
मौसम दिखे साफ, दलहन-तिलहन की पूरी करें बोआई

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : समय से दस्तक दिए मानसून के साथ जून में हुई अच्छी बारिश के साथ धान की रोपाई का दौर जारी है। जिनकी नर्सरी तैयार है ऐसे किसान परिवार समेत जल्द से जल्द रोपाई कार्य पूरा कर लेना चाह रहे है। लेकिन इसी के साथ दलहन-तिलहन की फसल की बोआई को लेकर भी किसानों को गंभीरता दिखानी होगी। मौसम साफ दिखने पर दलहन-तिलहन सहित बाजरे की बोआई कर देना लाभकारी होगा।

इस बार जून के शुरूआती दौर में ही मानसून ने दस्तक दे दिया। लगातार कई दिनों तक अच्छी बारिश भी हुई। इससे खेतों में पर्याप्त पानी हो जाने से किसान धान की रोपाई कार्य शुरू कर चुके हैं। हालांकि इस बीच दलहन फसल अरहर, उर्द, मूंग तो तिलहन तिल व बाजरा फसल की बोआई बाधित हो उठी। वैसे पिछले तीन-चार दिनों से धूप खिलने से किसान दलहन-तिलहन की बोआई को लेकर भी तैयारी करने लगे हैं। जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि मौसम साफ होने पर किसानों को उपरवार खेतों में दलहनी व तिलहनी फसलों से लेकर बाजरे व ज्वार आदि की बोआई कर देनी चाहिए। उन्होंने बोआई की पूर्व बीजों के शोधन की सलाह दी। कहा बीज शोधन से जहां अंकुरण बेहतर ढंग से होगा तो कीट रोगों आदि से भी छुटकारा मिलेगा।

chat bot
आपका साथी