नौ लाख के नाले से निकलेगा सुरियावां का पानी

जागरण संवाददाता सुरियावां (भदोही) नगर पंचायत सुरियावां में बाईपास मार्ग चौराहे से ज्ञानपु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 05:18 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 05:18 PM (IST)
नौ लाख के नाले से निकलेगा सुरियावां का पानी
नौ लाख के नाले से निकलेगा सुरियावां का पानी

जागरण संवाददाता, सुरियावां (भदोही) : नगर पंचायत सुरियावां में बाईपास मार्ग चौराहे से ज्ञानपुर रोड पर होने वाले जलजमाव की समस्या सो अंतत: नगर पंचायत प्रशासन ने संज्ञान में ले लिया है। नौ लाख रुपये से नाले का निर्माण कराने की योजना बनाकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। इससे नागरिकों को राहत मिलने की उम्मीद जग गई है।

नगर पंचायत में बाईपास चौराहे से ज्ञानपुर जाने वाले मार्ग पर पानी निकासी कोई व्यवस्था नहीं थी। नाली तक का निर्माण न होने से जहां हल्की सी बारिश के दौरान सड़क पर पानी भर जाता था। वहीं आम दिनों में भी लोग सड़क पर ही घरों से निकलने वाले गंदे पानी को बहाने को विवश होते थे। ऐसे में जलजमाव व गंदगी से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए नगर पंचायत की ओर से 8,91,660 रुपये का प्रस्ताव तैयार कर नाले का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। अधिशासी अधिकारी सोनल जैन ने बताया कि 15वें वित्त आयोग से 125 मीटर लंबे आरसीसी पाइप लाइन का निर्माण कराया जाएगा। बताया कि नाले का निर्माण हो जाने से समस्या दूर हो जाएगी। उधर नाले का निर्माण कार्य शुरू होने से नागरिकों में राहत मिलने की उम्मीद दिखाई पड़ने लगी है।

chat bot
आपका साथी