वीकेंड लाकडाउन समाप्त करने को उठी आवाज

जागरण संवाददाता गोपीगंज (भदोही) प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:26 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:26 PM (IST)
वीकेंड लाकडाउन समाप्त करने को उठी आवाज
वीकेंड लाकडाउन समाप्त करने को उठी आवाज

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने सूबे में प्रभावी वीकेंड लाकडाउन समाप्त करने की मांग की है। कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण को सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को पूर्ण बंदी का नियम प्रभावी है। कोरोना वायरस का प्रभाव मौजूदा समय में पूरी तरह नियंत्रण में है। बावजूद इसके वीकेंड लाकडाउन समाप्त नहीं किया गया। इससे व्यापारियों को कारोबार में नुकसान उठाना पड़ रहा है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग गिराई स्थित एक प्रतिष्ठान पर आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में बताया कि प्रदेश में दो दिनी लाकडाउन से दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे समय में बंदी के दिन दुकान भले ही न खुले लेकिन रखे गए कर्मियों को वेतन देना पड़ रहा है। लाकडाउन के उल्लंघन में दुकानदारों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की। पूर्ण लाकडाउन में व्यापारियों को हुए घाटे से आई आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए आर्थिक पैकेज सरकार से दिलाए जाने की हर संभव कोशिश का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रतनलाल अग्रहरि, जिलाध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता व नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल, शिव शंकर गुप्ता, फिरोज खान व संजीव जायसवाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी