कलेक्ट्रेट पर उठी आवास आवंटन की आवाज

औराई तहसील क्षेत्र के कंसापुर गांव के वनवासियों ने गुरु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:46 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 04:46 PM (IST)
कलेक्ट्रेट पर उठी आवास आवंटन की आवाज
कलेक्ट्रेट पर उठी आवास आवंटन की आवाज

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : औराई तहसील क्षेत्र के कंसापुर गांव के वनवासियों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवास आवंटन की मांग उठाई। प्रदर्शन कर उपेक्षा किए जाने का आरोप मढ़ा तो जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

कलेक्ट्रेट पहुंचे वनवासियों ने कहा कि वह गरीब परिवार से जुड़े हैं। दोना पत्तल बेचकर व मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। रहने के लिए कोई आवास नहीं हैं। मड़हा आदि लगाकर रहते हैं। इसके बाद भी उन्हें आज तक आवास का आवंटन नहीं किया गया। ग्राम पंचायत को अवगत कराने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता। लगातार उनकी उपेक्षा की जाती है। इसी तरह अन्य लाभपरक योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शन में सोमारी वनवासी, चिता देवी, सरोजा, नन्हकू वनवासी, उर्मिला देवी, मीता देवी, गुड्डी देवी, धर्मेंद्र वनवासी व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी