कलेक्ट्रेट धमके अरई उपरवार के ग्रामीण, प्रदर्शन

डीघ ब्लाक क्षेत्र के अरई उपरवार गांव के ग्रामीणों ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:56 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 04:56 PM (IST)
कलेक्ट्रेट धमके अरई उपरवार के ग्रामीण, प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट धमके अरई उपरवार के ग्रामीण, प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : डीघ ब्लाक क्षेत्र के अरई उपरवार गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट धमक पड़े। प्रदर्शन कर गांव में विकास कार्यों के नाम पर मनमानी किए जाने का आरोप मढ़ा। जांच कराकर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा।

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में विकास कार्यों के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति की गई है। विकास के नाम पर बगैर काम कराए ही ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबांट किया गया। अवगत कराया कि सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी पर जिस काम को कराना दिखाया गया है, वास्तविक धरातल पर वह हुआ ही नहीं हैं। केवल कागज पर काम दिखाकर पैसा निकाल लिया गया। आरोप लगाया कि ब्लाक कार्यालय पर अवगत कराने के बाद भी विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी से मांग किया कि किसी उच्च प्रशासनिक अधिकारी से जांच कराई जाय। जिससे सच्चाई सामने आ सके। प्रदर्शन में पवन कुमार गुप्ता, रविशंकर, सुरेंद्र सिंह, विजय कुमार, रामधनी गुप्ता, संदीप कुमार, सूबेदार पाल, शिवलाल, संगीता, वेदप्रकाश सिंह व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी