वाहनों की भरमार से जाम की जद में गली मोहल्ले

जासं भदोही ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रगति पर आने व पाइप लाइन शिफ्टिग के लिए खोदाई शुरू होन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:25 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:25 PM (IST)
वाहनों की भरमार से जाम की जद में गली मोहल्ले
वाहनों की भरमार से जाम की जद में गली मोहल्ले

जासं, भदोही : ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रगति पर आने व पाइप लाइन शिफ्टिग के लिए खोदाई शुरू होने के बाद गजिया मार्ग से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। इसी के साथ गली मोहल्ले जाम की जद में आ गए हैं। ज्ञानदेवी बालिका इंटर कालेज से जमुंद कोटबाडा, सोनराना गली होते हुए चौरी रोड पर वाहनों की भरमार हो गई है। इसके कारण शुक्रवार को दिन भर जाम की समस्या से लोग जूझते रहे। उधर मुख्य मार्ग पर यातायात ठप होने के बाद भी प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा रही है जिसे लेकर लोगों में रोष है। लिप्पन तिराहे पर ड्यूटीरत होमगार्ड के जवान महज तमाशाई साबित हो रहे हैं जबकि जनता जाम से बेहाल है। इस बीच सोनराना गली से पायल टाकीज तक लगभग 150 मीटर दूरी तक वाहनों की कतार लग गई। इसके चलते स्थानीय लोगों की मुसीबत बढ़ गई। निर्माण एजेंसी का कहना था कि तीन माह में काम पूरा कर देंगे लेकिन तीन माह बीत गया लेकिन अब तक प्रगति नहीं हुई। ऐसे में लंबे समय तक समस्या बनी रहने की आशंका है।

chat bot
आपका साथी