भदोही में कालीन मेला आयोजन की रणनीति पर होगा मंथन

मेगा मार्ट के जल्द ही गुलजार होने की उम्मीद जग गई है। भदोही में राष्ट्रीय व अं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 05:27 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 05:27 PM (IST)
भदोही में कालीन मेला आयोजन की रणनीति पर होगा मंथन
भदोही में कालीन मेला आयोजन की रणनीति पर होगा मंथन

जासं, भदोही : मेगा मार्ट के जल्द ही गुलजार होने की उम्मीद जग गई है। भदोही में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कालीन मेले व प्रदर्शनियों के आयोजन पर अंतिम मुहर लग जाएगी। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के नवनिर्वाचित प्रशासनिक सदस्यों की पहली बैठक पांच अक्टूबर को मेगा मार्ट में निर्धारित की गई है। बैठक में चेयरमैन सहित परिषद के पदाधिकारी व उद्योग जगत के प्रमुख लोग शामिल होंगे। मेगा मार्ट में व्यावसायिक गतिविधि शुरू करने, दुकानों के आवंटन, बीडा द्वारा लंबित परियोजनाओं को पूरी करने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। परिषद के पदाधिकारियों की मानें तो बैठक में अहम निर्णय लिए जाएंगे। मार्ट के संचालन की उम्मीद जगने से कालीन व्यवसायियों में उत्साह देखा जा रहा है। दो साल से बनकर तैयार मार्ट के संचालन के संचालन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोरोना से मुक्ति मिली तो परिषद का चुनाव शुरू हो गया। वरिष्ठ कालीन निर्यातक जयप्रकाश गुप्ता का कहना है कि जिस उद्देश्य से मार्ट की स्थापना की गई है वह पूरा होना चाहिए। परिषद के प्रशासनिक समिति के सदस्य इम्तियाज अंसारी का कहना है कि पांच अक्टूबर को बैठक निर्धारित है। मार्ट के संचालन, दुकानों के आवंटन सहित विभिन्न बिदुओं पर बैठक में चर्चा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी