गूंजी सायरन की आवाज तो अस्पताल में मचा हड़कंप

कोरोना के तीसरी लहर के लिए महकमे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:48 PM (IST)
गूंजी सायरन की आवाज तो अस्पताल में मचा हड़कंप
गूंजी सायरन की आवाज तो अस्पताल में मचा हड़कंप

जासं, भदोही : कोरोना के तीसरी लहर के लिए महकमे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. ओपी सिंह भदोही के एल-2 अस्पताल पहुंचे। वार्ड में लगे बेड, वेंटिलेटर, आक्सीजन प्लांट सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की जिम्मेदारियों को परखने के लिए माक ड्रिल कराया। एल-2 अस्पताल के गेट पर अचानक सायरन बजाते हुए एंबुलेंस के पहुंचते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक हरकत में आ गए। किशोरवय रोगी को स्ट्रेचर पर लेटा कर तेजी के साथ वार्ड के अंदर पहुंचे। पहले से तैयार चिकित्सकों की टीम ने रोगी का उपचार शुरू कर दिया। वेंटिलेटर व आक्सीजन सहित अन्य संसाधनों की परख की गई।

संयुक्त निदेशक ने बताया कि एल-2 अस्पताल पूरी तरह चाकचौबंद कर लिया गया है। आक्सीजन प्लांट भी काम करने लगा है। बताया कि पहले चरण में वयस्क रोगी को भर्ती कर पूर्वाभ्यास किया गया था, जबकि शुक्रवार को किशोरवय पर प्रयोग किया गया। कहा कि दूसरी लहर के दौरान कुछ कमियां सामने आईं थीं। उससे सबक लेते हुए तीसरी लहर की तैयारी मुकम्मल तौर पर की गई है। बताया कि अस्पताल में रोगी के पहुंचते ही उसे आक्सीजन सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधा तत्काल उपलब्ध हो सके इसके लिए तमाम उपाय किया गया है। पूर्वाभ्यास के दौरान कुछ कमियां नजर आई हैं। उन्हें भी दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। इस मौके पर सीएमएस डा. जयनरेश, डा. वीके मौर्या, डा. एसके गुप्ता, डा. सुरेंद्र सिंह, डा. एसएस कुशवाहा, प्रदीप भट्ट, नंद किशोर आदि थे।

chat bot
आपका साथी