धान खरीद केंद्रों पर सन्नाटा, मौज में केंद्र प्रभारी

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) किसानों की सुविधा के लिए हाट गोदाम गोपीगंज में बनाए गए क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:58 PM (IST)
धान खरीद केंद्रों पर सन्नाटा, मौज में केंद्र प्रभारी
धान खरीद केंद्रों पर सन्नाटा, मौज में केंद्र प्रभारी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : किसानों की सुविधा के लिए हाट गोदाम गोपीगंज में बनाए गए क्रय केंद्र पर अभी तक बोहनी नहीं हो सकी है। किसानों को बैठने की व्यवस्था नहीं है तो पेयजल के लिए एक डिब्बा बोरी लपेटकर रख दिया गया है। इलेक्ट्रानिक कांटा भी इधर-उधर व्यवस्थित नहीं दिखे। सुबह 10 बजे तक केंद्र प्रभारी भी नहीं पहुंचे थे। कर्मियों का कहना था कि तैयारी पूरी है लेकिन कोई किसान धान बेंचेने के लिए नहीं आया। यह तो एक बानगी भर है इसके अलावा अन्य केंद्रों पर भी अभी सन्नाटा पसरा हुआ है। खरीद शुरू हुए एक सप्ताह गुजर गया लेकिन किसी केंद्र पर बोहनी तक नहीं हुई। केंद्र प्रभारियों का भी मौजा ही मौजा है। सीएम के सख्त निर्देश के बाद भी वह केंद्र पर समय से नहीं पहुंच रहे हैं। 42 केंद्रों को 90,000 टन खरीद का लक्ष्य

जनपद के 42 खरीद केंद्रों पर 90,000 टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। इसमें सात खरीद केंद्र विपणन विभाग के हैं। अधिसंख्य किसान विपणन विभाग के ही केंद्रों पर अपना उपज देना चाहते हैं। अब तक आठ हजार किसान पंजीयन करा चुके हैं। अभी धान किसानों के खेत में ही है। खरीद की रफ्तार पकड़ने में अभी कम से कम 15 दिन लग सकेंगे। शासन ने भी बिचौलियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। खरीद की पूरी जिम्मेदारी भी डीएम को सौंप दी गई है। जिले में निवास करने का शपथपत्र देंगे केंद्र प्रभारी

जिला विपणन अधिकारी श्याम कुमार ने केंद्र प्रभारियों पर शिकंजा कस दिया है। उन्होंने प्रभारियों से जिले में निवास करने का पता देने को कहा है। जिस स्थान पर रहते हैं इसका शपथपत्र भी देने का निर्देश दिया है। प्रभारियों को किसी भी दशा में केंद्र पर रहना है। यदि ऐसा नहीं पाया गया तो प्रभारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी