साफ-सफाई के साथ मरीजों का देखा हाल

जागरण संवाददाता महाराजगंज (भदोही) लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण व अन्य संक्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:35 PM (IST)
साफ-सफाई के साथ मरीजों का देखा हाल
साफ-सफाई के साथ मरीजों का देखा हाल

जागरण संवाददाता, महाराजगंज (भदोही) : लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण व अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों में चलाए जा रहे साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन अभियान का सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह व जिला पंचायतराज अधिकारी बालेशधर द्विवेदी ने कई गांवों में पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही जीवनदीप हास्पिटल भदोही में पहुंचकर वहां भर्ती कोविड मरीजों के संबंध में जानकारी ली। मरीजों को उपचार की बेहतर व्यवस्था देने का निर्देश दिया।

भदोही ब्लाक क्षेत्र के मानिकपुर, समालकोट, चकभुधर आदि गांवों में पहुंचकर अधिकारी द्वय ने वहां चलाए जा रहे सफाई व सैनिटाइजेशन अभियान के कार्यों को देखा। ग्रामीणों से इसके बारे में जानकारी भी हासिल की। गांव में गठित निगरानी समिति की गतिविधियों के बारे में भी पूछताछ की। निर्देशित किया कि अभियान में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर प्रबंधतंत्र से कोविड मरीजों के बारे में जानकारी हासिल किया। अधिकारियों ने प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने, समय-समय पर हाथ धोते रहने के साथ सार्वजनिक स्थलों पर दो गज की दूरी के नियम का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा। बताया कि यही संक्रमण से बचाव का सबसे बेहतर उपाय है।

chat bot
आपका साथी