बारिश ने कालीन नगरी को किया पानी-पानी

जासं भदोही बारिश ने कालीन नगरी की स्थित नारकीय कर दी है। निकासी के अभाव में शहर के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:20 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:20 PM (IST)
बारिश ने कालीन नगरी को किया पानी-पानी
बारिश ने कालीन नगरी को किया पानी-पानी

जासं, भदोही : बारिश ने कालीन नगरी की स्थित नारकीय कर दी है। निकासी के अभाव में शहर के 80 फीसद क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति है। कालीन कारखानों के साथ-साथ कई निर्यात प्रतिष्ठानों में भी पानी भर गया है। खुले मैदान पहले से ही जलमग्न है। इसके कारण बुनाई सहित अन्य कामकाज पूरी तरह ठप हो गए। इसके कारण एक तरफ जहां कामगारों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है वहीं निर्यातक भी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि मौसम का यही हाल रहा तो उत्पादन के साथ-साथ तैयारी भी प्रभावित होगी। रुक- रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला दिन भर जारी रहा। उधर जलजमाव का हाल यह है कि स्टेशन रोड, पकरी तिराहा पिछले 36 घंटे से जलजमाव से मुक्त नहीं हो सके हैं। आसिफ अंसारी के कारखाने में पानी भरने के कारण बुनाई कार्य ठप है। इसी तरह मुश्ताक अंसारी के कंपनी में पानी भरा है। यही हाल घमहापुर, जल्लापुर नईबस्ती, आलमपुर सहित अन्य मोहल्लों में है।

chat bot
आपका साथी