श्रद्धा के साथ पूजीं गई महागौरी, लगी भक्तों की कतार

जागरण संवाददाताज्ञानपुर (भदोही) शारदीय नवरात्र के आठवें दिन बुधवार को जिले भर में शक्ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:05 PM (IST)
श्रद्धा के साथ पूजीं गई महागौरी, लगी भक्तों की कतार
श्रद्धा के साथ पूजीं गई महागौरी, लगी भक्तों की कतार

जागरण संवाददाता,ज्ञानपुर (भदोही): शारदीय नवरात्र के आठवें दिन बुधवार को जिले भर में शक्ति उपासना की धूम है। मंदिरों से लेकर आकर्षक सजे पंडालों में विराजमान आदि शक्ति के दर्शन को लेकर भक्त बेताब हैं। जगदंबा के एक झलक पाने के लिए जगह-जगह लंबी कतार लगी हुई है। भक्ति गीतों और देवी तंत्रोक्ति, अर्गलास्तोत्र से समूचा जनपद गुंजायमान है। आदि शक्ति के आठवें स्वरूप मां गौरी की पूजन- अर्चन किया गया। देवी मंदिरों में सुबह से ही सुहागिन महिलाओं से लेकर युवतियों व अन्य श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। महिलाओं ने मां के इस स्वरूप का विधि- विधान से पूजन कर अखंड अहिवात की कामना की।

नवरात्र के नौ दिनों से जिले के नगरीय और ग्रामीण अंचलों में देवी भक्ति की धूम मची हुई है। हर एक भक्त मातारानी के चरणों में दंडवत होकर सुख समृद्धि की कामना में जुटा हुआ है। जनपद के चार सौ से अधिक स्थानों में स्थित देवी पंडालों में आदि शक्ति विराजमान हो चुकी हैं। भक्तों में जोश और उत्साह देखा जा रहा है। बुधवार को सुहाग की रक्षा करने वाली मां भगवती के महागौरी स्वरूप की पूजा की गई। देवी के इस स्वरूप के पूजन के लिए देवी मंदिरों में सुबह से शुरू हुआ पूजन- अर्चन का सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा। उधर शाम ढलते ही देवी पंडालों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। नगर स्थित घोपइला देवी मंदिर, हरिहरनाथ मंदिर, दूधनाथ मंदिर, दुर्गागंज रोड, गिरधरपुर, कागभुसुंडी मंदिर आदि स्थानों पर स्थित पंडालों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। भक्तों की भीड़ इस कदर रही कि भदोही- गोपीगंज मार्ग पर जाम लगा रहा। भीड़ को अधिक देख तरह- तरह की दुकानें सजीं रहीं।

chat bot
आपका साथी