ट्रेनों का परिचालन रद होने से बढ़ीं यात्रियों की समस्याएं

जासं भदोही वाराणसी-लखनऊ रेलखंड की दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन रद होने से यात्रियों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:30 PM (IST)
ट्रेनों का परिचालन रद होने से बढ़ीं यात्रियों की समस्याएं
ट्रेनों का परिचालन रद होने से बढ़ीं यात्रियों की समस्याएं

जासं, भदोही : वाराणसी-लखनऊ रेलखंड की दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन रद होने से यात्रियों की समस्या बढ गई है। पहले से आरक्षण कराने वाले यात्रियों के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। विवशता में लोग टिकट निरस्त करा रहे हैं जबकि सुविधानुसार आगे की तिथि का टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। विशेषकर नौकरी पेशा व व्यवसायियों के लिए रेलवे का निर्णय भारी पड़ रहा है। इस दौरान लोग रेलवे को कोसते हुए स्टेशन से वापस हो रहे हैं। मुरादाबाद मंडल के शाहजहांपुर व बरेली के बीच इन दिनों रिमाडलिग व नान इंटरलाकिग कार्य चल रहा है। इसके कारण वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस व वाराणसी-देहरादून के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस का परिचालन 28 जुलाई तक रद कर दिया गया है। इसके कारण आरक्षित यात्रियों की समस्या बढ़ गई है। शनिवार को 65 यात्रियों ने टिकट निरस्त कराया था जबकि रविवार को 78 यात्रियों को रिफंड किया गया।

chat bot
आपका साथी