चार घंटे तक रहा जाम, तड़प उठा अवाम

कालीन नगरी भदोही को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:43 PM (IST)
चार घंटे तक रहा जाम, तड़प उठा अवाम
चार घंटे तक रहा जाम, तड़प उठा अवाम

जागरण संवाददाता, भदोही : कालीन नगरी भदोही को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। नगर के स्टेशन रोड, मेनरोड से लेकर गलियां तक जाम की समस्या से जूझ रही हैं। मंगलवार को सुबह ही लिप्पन तिराहे से लेकर पायल टाकीज तक चार घंटे लगे रहे भीषण जाम से लोग तड़प उठे। यहां तक कि स्कूल वाहनों में फंसे बच्चे तक भीषण गर्मी व उमस से बेहाल हो उठे।

ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण गजिया मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो चुका है। अब तक दो पहिया वाहन सवार व पैदल राहगीर गजिया से आवागमन कर रहे थे लेकिन पिछले दो सप्ताह से यह मार्ग भी ठप हो गया है। ऐसे में चौरी रोड की ओर आवागमन करने वाले वाहन सवार लिप्पन तिराहे से ज्ञानदेवी, कोटबाड़ा, सोनराना गली होते हुए पायल टाकीज की ओर निकल रहे हैं। इसके कारण गलियों में वाहनों का भारी दबाव हो गया है। छोटे वाहनों से कोई समस्या नहीं है लेकिन पिकअप सहित अन्य मालवाहक वाहनों के उधर से आवागमन के कारण जाम लग रहा है। मंगलवार को सुबह आठ बजे ही जाम लग गया। देखते ही देखते वाहनों की कतार लग गई। सोमवार के बाद मंगलवार को भी लगे जाम की समस्या से लोग परेशान रहे लेकिन यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है।

chat bot
आपका साथी