72 घंटे से 85 गांवों में मची हायतौबा

विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण आधे शहर के साथ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:58 PM (IST)
72 घंटे से 85 गांवों में मची हायतौबा
72 घंटे से 85 गांवों में मची हायतौबा

जासं, भदोही : विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण आधे शहर के साथ 85 गांवों के लोग 72 घंटे से बिन बिजली गुजारा कर रहे हैं। कर्मचारी 24 घंटे मरम्मत कर रहे हैं, फिर भी मंगलवार की देर शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। प्रभावित क्षेत्रों में हाहाकार मचा है। इलेक्ट्रानिक उपकरण बेकार पड़े हैं। चार्जिंग न होने के कारण हजारों मोबाइल दम तोड़ चुके हैं। उधर शहरी क्षेत्र में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में पालिका द्वारा टैंकर से आपूर्ति की जा रही है तो जनरेटर वाले सबमर्सिबल चलाकर लोगों का सहयोग कर रहे हैं। विभागीय अधिकारी मंगलवार को भी दिन भर धौरहरा उपकेंद्र पर डटे रहे। बता दें कि शनिवार की देर रात आए चक्रवाती तूफान के दौरान भदोही उपखंड क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर 22 विद्युत पोल धराशाई हो गए थे। जबकि कई स्थानों तार टूट गए थे। चौरी, धौरहरा, कारपेट सिटी, टाउन, मिश्राइनपुर सहित 8 फीडरों की आपूर्ति ठप हो गई थी। इसके चलते 145 गांव प्रभावित हुए थे।

chat bot
आपका साथी