रूट डायवर्जन का इनपुट मिलते ही हांफने लगे अधिकारी

जासं भदोही मीरजापुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:44 PM (IST)
रूट डायवर्जन का इनपुट मिलते ही हांफने लगे अधिकारी
रूट डायवर्जन का इनपुट मिलते ही हांफने लगे अधिकारी

जासं, भदोही : मीरजापुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट रहा। मौसम खराब होने पर रूट डायवर्जन की संभावना का इनपुट मिलते ही अधिकारी हांफने लगे। दुद्धी-लुंबनी मार्ग से लेकर कंधिया फाटक तक जहां फोर्स लगा दी गई, वहीं जगह-जगह बने गड्ढे ढंके जाने लगे। जगह-जगह चूना का छिड़काव करा दिया गया। डीएम आर्यका अखौरी और एसपी रामबदन सिंह ने खुद औराई में मोर्चा संभाल रखा था लेकिन शाम चार बजे मौसम साफ हो गया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद हेलीकाप्टर से ही दोनों माननीय मीरजापुर से सीधे वाराणसी रवाना हो गए। जनपद से उनके नहीं गुजरने के कारण सरकारी अमले ने राहत की सांस ली।

इससे पहले, मौसम खराब होने की स्थिति में केंद्रीय गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री का काफिला औराई, भदोही होते हुए सीधे बाबतपुर पहुंचता। इसी को लेकर प्रशासन स्तर पर पहले से ही तैयारी करने का निर्देश दे दिया गया था। इसी क्रम में इंदिरा मिल सर्विस लेन पर उभरे गड्ढों को ढंकवा दिया गया। साफ-सफाई कर चूने का छिड़काव कराया गया। सीओ प्रयांक जैन व प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह रजपुरा चौराहे पर डटे रहे तो इंदिरा मिल ओवरब्रिज के दोनों ओर फोर्स तैनात कर दिया गया था। प्रशासनिक अमले को हरकत में देख लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे।

औराई प्रतिनिधि के अनुसार डीएम-एसपी के अलावा एसडीएम औराई आशीष मिश्रा आदि लोग औराई में डटे रहे। वाहनों के आवागमन को जहां-तहां रोक दिया गया था। एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि मौसम खराब होने पर इसी मार्ग से होकर मुख्यमंत्री के जाने की सूचना मिली थी, इसलिए सबको अलर्ट कर दिया गया था। मौसम साफ रहा इसलिए वे सीधे वाराणसी चले गए।

chat bot
आपका साथी